चोरी हुए या गुम हुए मोबाइल को ट्रैक, कैसे करें ?

दोस्तों आजकी  इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की आप अपने खोए हुए मोबाइल को कैसे ढूंढ सकते हो 

mobile chori ho gaya hai kaise dunde

How to track, block and turn off stolen or lost mobile?

 

चोरी हुए या गुम हुए मोबाइल को ट्रैक, कैसे करें ?

 

जब आपका मोबाइल चोरी या खो जाता है तो तो आप इसे कैसे ट्रैक, ब्लॉक और फॉर्मेट कैसे करे। लेकिन  अब आपको चिंता लेने की कोई जरूरत नहीं है आप इस पोस्ट में esily समझ जाएंगे कि मोबाइल को कैसे ट्रैक या ऑफ कैसे करते है, भारतीय टेलीकॉम ने संचार साथी पोर्टल लॉन्च कर दिया है अब आप इस portal से आप यदि कोई आपका मोबाइल चुरा ले या रख कर भूल जाए तो उसे आप आसानी से ट्रैक या ब्लॉक या बंद कर सकते है 

 

अभी तक ऐसा होता था की हमारा मोबाइल कोई चुरा लेता था या गुम हो जाता था तो हम ऑनलाइन तरीके से IMei नंबर से ट्रैक करते थे या फिर find My Device से सर्च करते थे और लास्ट में थक हारकर pulice के पास जाकर mobile की खोने की कंप्लेंट लिखवाते थे पर वहां पर भी कोई तरीका मोबाइल मिलने का नही निकलता था 

 

पर अब ऐसा नहीं है और यदि आपके साथ ऐसा कुछ होता है तो आप तुरंत संचार साथी पोर्टल पर लॉगिन करें 

https://sancharsaathi.gov.in/

 

और अपनी शिकायत दर्ज कराएं, तुरंत सलूशन मिलेगा. संचार साथी पोर्टल से चोरी हुए या खोया हुआ मोबाइल को कैसे ब्लॉक/ट्रैक/ऑफ करें की प्रोसेस में आपको आगे बताऊंगा.

 

आफीशर्स का कहना है कि केवल सिम को बंद कर देने से बात नहीं बनती है साथ में मोबाइल को भी ब्लॉक करना अनिवार्य है. इस पोटल से आप ये भी जान सकते हैं की आपके नाम से कितनी सिम चालू हैं और उनको आप ब्लॉक भी करा सकते हैं.

 

इसका मतलब ये है की आपके नाम पर 4 सिम एक्टिवेट हैं और आपको सिर्फ 2 सिम की ही जानकारी  है तो आप बांकी 2 को ब्लॉक करा सकते हैं. अभी तक दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक और नॉर्थ-ईस्ट क्षेत्र में यह काम चल रहा था पर अब पूरे देश के टेलीकॉम ऑफिस में इसे चालू कर दिया गया है.

 

चोरी हुए या गुम हुए मोबाइल को ट्रैक, ब्लॉक और ऑफ कैसे करें?

यह पूरा काम संचार साथी पोर्टल के माध्यम से किया जाने वाला है. टेलीकॉम आफिशर के अनुसार जब भी किसी का मोबाइल चोरी या खो जाने की स्थिति में उसे वेबसाइट पर जाकर कुछ अपनी कुछ डिटेल्स देनी होगी जिसके बाद आगे का काम टेक्नीकल टीम करेगी.

 

चोरी या गुम हुए मोबाइल को ट्रैक, ब्लॉक और ऑफ करने की प्रोसेस

मान लेते हैं की आपका मोबाइल कहीं गुम हो गया है या किसी ने चुरा लिया है तो उसकी कंप्लेंट या प्रोसेस कैसे करते हैं, चलिये जानते हैं – 

 

1. सबसे पहले लिंक संचार साथी पोर्टल पर क्लिक करके इसके आफिशियल पेज पर आना है.

 

2. इसके बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करते जाना है और Citizen Centric Services मेँ  Block your lost/stolen mobile के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है. नीचे इमेज में देख सकते हैं.

 

3. क्लिक करने के बाद आपको यहाँ पर तीन ऑप्शन मिलते हैं जो नीचे दिए गए हैं.

 

Block Stolen/Lost Mobile – यहां पर क्लिक तब करना है जब आपका मोबाइल चोरी हो जाए ताकि  उसको ब्लॉक/ट्रैक किया जा सके.

 

Un-Block Found Mobile – अब मान लीजिये आपका मोबाइल चोरी या गुम हुआ था जिसे आपने ब्लॉक कर दिया था पर बाद में वो मिल जाता है तो इस ऑप्शन पर क्लिक कर उसे Un-Block कर सकते हैं.

 

Check Request Status – इस ऑप्शन में आप यह चेक कर सकते हैं की आपकी ब्लॉक या अनब्लॉक रिक्वेस्ट की वर्तमान स्थिति क्या है.

 

अब आप पहले ऑप्शन Block Stolen/Lost Mobile पर क्लिक कर दें.

 

4. अब आपके सामने एक बड़ा सा फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमे आपको अपनी और मोबाइल की सारी डिटेल भर देना है.

 

5.सारी डिटेल भर देने के बाद में आपको एक मोबाइल नंबर डालना है जिस पर ओटीपी आएगा और अंत में Get OTP पर क्लिक कर देना है.

 

6. ओटीपी में जो अंक आये हैं उनको वेरिफाई करके Submit पर क्लिक कर दीजिये. अब आपका काम ख़त्म और टेक्निकल टीम का काम शुरू हो जाएगा.

 

इस पोस्ट में आप ने सीखा है कि खोए हुए मोबाइल को कैसे ढूंढ सकते है और और अगर नही मिलता है तो आप अपने मोबाइल को  ब्लॉक / ऑफ करवा सकते है। 

Wi-Fi को सुरक्षित कैसे करें How To secure wi-fi In Hindi

Wi-Fi को सुरक्षित कैसे करें How To secure wi-fi In Hindi

इस लेख में आप लोगों को बताऊंगा की wi -Fi को सुरक्षित कैसे करें। ताकि आपके wi-fi के पासवर्ड को आपके इजाजत के बिना कोई उपयोग ना कर पाए इस पोस्ट में कुछ ऐसे Tips बताऊंगा जो आपके लिए wi-fi की सुरक्षा को लेकर चिंता नही होगी और आप इसे और अच्छे से सुरक्षित कर पाएंगे,

 

Wi- fi सुरक्षा क्या है 

Wi-Fi सुरक्षा आपके deta को सुरक्षित रखने मे मदद करता है जब अपलोग अपने घर में Wi Fi लगाते हो, तो उसकी सहायता से इंटरनेट को एक्सेस करते है जिससे डाटा Share और receive किया जाता है, किंतु एक वायरलेस नेटवर्क अक्सर वायर्ड नेटवर्क की तुलना में कम सुरक्षित होता है, wi-fi को सुरक्षित के लिए इसमे प्रोटोकॉल की भूमिका अधिक महत्पूर्ण होती है। प्रोटोकॉल का मतलब नियमों का एक समूह है जो किसी भी सिस्टम को चलाने के लिए कुछ नियम बनाए जाते हैं जिससे सही ढंग से सुरक्षा पूर्वक डाटा शेयर और रिसीव किया जा सके और सबसे आम वाई-फाई नेटवर्क सुरक्षा प्रोटोकॉल wep, WpA WPA2 और WPA3 है।

 

वाई-फाई प्रोटेक्शन क्यों जरूरी है

वाई-फाई प्रोटेक्शन  बहुत जरूरी है आपका डाटा का कोई गलत उपयोग न कर पाए आपकी इजाजत के बिना आपके वाई-फाई नेटवर्क को कोई एक्सेस ना कर पाए और ना ही कोई हैक कर सके।

 

राउटर में जो लॉगिन डिटेल है उसे कैसे बदले 

ज्यादातर राउटर दो आईपीएस एड्रेस के साथ आते हैं पहले 192. 168. 1.1 और दूसरा 192. 168. 1.2 इसे किसी भी ब्राउजर के साथ लॉगिन किया जा सकता है जितने भी राउटर निर्माता है वह पासवर्ड के तौर पर रूट और ‘ ‘ एडमिन’ ‘ इन दोनों शब्दों का प्रयोग करते हैं

एक बार इस पासवर्ड से लॉगिन हो जाने के बाद आपके राउटर सेटिंग को आसानी से एक्सेस किया जा सकता है इसलिए आपका अपने राउटर में निर्माता द्वारा दिए जाए पासवर्ड को बदलकर अपना कोई सिक्योर पासवर्ड लगा दे जिसे आप याद रख सकें।

 

Wi-Fi Security FAQs वाई-फाई सुरक्षा के लिए अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न📔

 Q1. वाई-फाई राउटर क्या है ?

Ans- वाई-फाई रूटर एक हार्डवेयर नेटवर्क है जो कई उपकरणों को एक साथ जोड़ता है और डाटा का आदान प्रदान किया जाता है यानि की share और receive किया जाता है।

 

Q2. WPA3 प्रोटोकॉल क्या है?

Ans- WPA3 जिसका पूरा नाम वाईफाई प्रोटेक्ट एक्सेस है जो WPA2 का तीसरा वजन है यह वाई-फाई राउटर में एक मोड है जो wifi को पूरी तरह से सुरक्षित करने में मदद करता है।

 

Q3. SSID क्या है? 

Ans- SSID का पूर्ण रूप सर्विस सेट आईडेंटिफायर होता है जो वाई-फाई के नाम को दर्शाती है जितने भी वायरलेस डिवाइस हैं जो इंटरनेट प्रदान करते हैं सभी के अपने नाम होते हैं

 

इस आर्टिकल में आपने सीखा है की WIFi को कैसे सुरक्षित करें एवं मैं बहुत सारे टिप्स के साथ वाईफाई से जुड़ी जानकारियां आपके साथ शेयर की है इस आर्टिकल को मैंने सरल भाषा में समझाने का प्रयास किया है। 

आप Amazon के साथ जुड़कर अपनी कमाई शुरू करना चाहते हैं

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज के समय अमेजॉन दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट है लेकिन क्या आप जानते हैं किसके साथ जुड़कर आप घर बैठे पैसे भी कमा सकते हैं आज के समय कई लोग अमेजॉन के साथ घर बैठे पैसे कमा रहे हैं और आपकी इनकम ₹1lakh से लेकर  2.lakh हो सकती है अब आपके मन में सवाल आएगा कि अमेजॉन के द्वारा एक लाख रुपए प्रत्येक महीने कैसे कमा सकते हैं उसकी प्रक्रिया क्या है और आप किस प्रकार अमेजॉन से जुड़ेंगे पूरी जानकारी के लिए आप हमारा आर्टिकल पड़े तभी जाकर आपको जानकारी मिल पाएगी। चलिए जाते हैं।

The Job Help

 

अमेजॉन के द्वारा आप घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते हैं तो हम आपको बता दें कि इसके लिए आपको अमेजॉन का एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा इसके लिए सबसे पहले आपको अमेजॉन के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर जाकर अपना खुद का Affiliate मार्केटिंग अकाउंट बनाना होगा उसके बाद आप अमेजॉन के प्रोडक्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करेंगे जब आप किसी प्रोडक्ट के लिंक को वहां पर शेयर करेंगे या कोई व्यक्ति उसे लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदा है तो आपको अमेजॉन के तरफ से पैसे दिए जाएंगे एक प्रकार से जितना अधिक प्रोडक्ट आप ब Sell कर सकते हैं उतना अधिक आपकी कमाई होगी।

आप अमेजॉन के साथ जुड़कर अपनी कमाई शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए जब आप यहां पर अपना अकाउंट बना लेंगे तब आपको यहां के प्रोडक्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना होगा और जैसे ही आप किसी प्रोडक्ट के लिंक को यहां पर शेयर करेंगे और कोई  भी व्यक्ति उसे लिंक पर क्लिक कर के यहां से प्रोडक्ट खरीद लेता है तो आपको अमेजॉन के कंपनी की तरफ से Affiliate मार्केटिंग के तहत कमीशन दिया जाएगा प्रत्येक प्रोडक्ट का अपना-अपना कमीशन होता है जिसके बारे में अधिक जानकारी आपको अमेजॉन के ऑफिशल पोर्टल पर मिल जाएगा जहां पर आपको किसी प्रोडक्ट के कितने कमिश्नर मिलेंगे उसके बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई गई है अमेजॉन के द्वारा इस प्रकार से पैसे कमाने के लिए आपकी सोशल मीडिया पर पकड़ मजबूत होनी चाहिए तभी जाकर आप यहां से पैसे कमा पाएंगे।

अमेजॉन के द्वारा आप कमाई कितनी कर सकते हैं इस बात पर निर्भर करता है कि आप प्रत्येक दिन कितने प्रोडक्ट का सेल करते  है यानी आप जो लिंक यहां पर शेयर कर रहे हैं उस पर क्लिक कर के  कितने लोग उस  प्रोडक्ट को खरीद रहे हैं उसके अनुसार ही आपकी कमाई यहां पर होगी जितना अधिक आप किस यहां पर होगी उतना अधिक कमा पाएंगे एक अनुमान के अमेजॉन के द्वारा ₹1lakh   कामना काफी आसान है लेकिन इसके लिए आपको लगातार परिश्रम और कठिन मेहनत करना होगा तभी जाकर आप पैसे कमा पाएंगे।